हत्या के बाद गोपालगंज में भारी बवाल, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

 
क्लल्पमल

बिहार के गोपालगंज में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद बाजार निकले एनसीसी के छात्र अंकित कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जबकि दूसरे को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में मस्जिद के पास की है. मृतक छात्र का नाम अंकित कुमार है, जो डीएवी प्लस टू स्कूल में एनसीसी कैडेट का छात्र था और इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाला था, जबकि दूसरा छात्र हरिओम का गोरखपुर में इलाज चल रहा है

घटना के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव जैसे ही गांव में पहुंचा लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. मृतक के परिजनों को सड़क पर रखकर कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान आरोपी पक्ष की ओर से मृतक के परिजनों और पुलिस पर पथराव कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस को स्थिति सामान्य करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.