ट्रक एवं बाइक सवार की आमने सामने जोरदार टक्कर

दिनांक 26 /4/2022 सुबह 3:00 से 4:00 बजे के लगभग ट्रक एवं बाइक सवार की आमने सामने जोरदार टक्कर हो जाने के कारण बाइक सवार युवक सोने लाल यादव पिता स्वामी दीन यादव उम्र 27 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई यह घटना नेशनल हाईवे मानपुर शहडोल मार्ग प्रवीण हार्डवेयर की दुकान के सामने की है वहीं हादसे में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा घटना की जानकारी मानपुर पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस थाना मानपुर के उपनिरीक्षक भूपेंद्र पंथ,रामानुज टोप्पो,देबेन्द्र एवं अन्य पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर शव को 108 की मदद से सीएचसी मानपुर लाया गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है हादसे में घटना कारित ट्रक क्रमांक up15 ET 5329को पुलिस ने अभिरछा में लेते हुए पुलिस थाना लाया गया है जानकारी के मुताबिक मृतक सोनेलाल यादव बांधवगढ़ रिसोर्ट में काम करता था और आज अपने घर जा रहा था तभी मानपुर हार्डवेयर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है एवं पुलिस अपराध क्रमांक 0134/22 की धारा 304 A कायम कर विवेचना कर रही है