नहीं हो रही जंगल की सुरक्षा
Sun, 1 May 2022

बड़वारा तहसील अंतर्गत ग्राम मझगवां एवं ग्राम पंचायत पठरा को राज्य सरकार कुंडम प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपए खर्च करके सागौन के पेड़ लगाए गए थे जिनकी सुरक्षा कुंडम प्रोजेक्ट के तहत विशेष लोगों को चुनकर बनाया गया था जिसके बदले उन्हें मोटी रकम भी दी जा रही थी
उसके बावजूद भी जंगल की सुरक्षा नहीं कर सके विगत 1 माह से लगातार आग जंगल को नष्ट करती रही लेकिन जवाबदार एक भी वहां पहुंच कर सुध ना ली ऐसा ही मामला आज ग्राम पंचायत पठरा के ग्राम पौड़ी में देखने को मिला जंगल की आग देखते ही देखते गांव तक आ पहुंची कई ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद घरों को जलने से बचाया