शिवना शुद्धिकरण महा अभियान में निडर युवा सेवा संस्था और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ने किया श्रमदान

 
mp

मन्दसौर शिवना शुद्धिकरण महा अभियान में शिवना को स्वस्थ करने के लिए उत्साह के साथ हर दिन जुट रहे श्रमदानी और सामाजिक संगठन और प्रशासनिक विभाग के अधिकारी रोज सुबह 2 घंटे श्रमदान कर रहे हैं अष्ट मुखी पशुपतिनाथ की प्रतिभा देने वाली मां शिवना को स्वच्छ करने मंदसौर में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है

इस बार स्थाई समाधान करने के लिए शहरवासी शिवना को शुद्ध करने के लिए सुबह से ही तगारी पावड़ा उठाकर महिलाएं पुरुष सभी श्रमदान करने पहुंच रहे हैं मंदसौर की सामाजिक संस्था निडर सेवा संस्था भी लगातार इस जनभागीदारी अभियान में अपनी भूमिका निभा रही है और श्रमदान कर रही है संस्था के कोषाध्यक्ष देवेंद्र पांडियर ने बताया कि आज 11 दिन से लगातार अपनी टीम के साथ आकर श्रमदान करने में अपना योगदान दे रहे हैं और आज शिवना मैया को शुद्ध करने के लिए सभी सामाजिक संगठनों ने मिलकर शपथ ली है कि ना गंदगी करेंगे और ना ही किसी को गंदगी करने देंगे इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष शहजाद हुसैन युवा कार्यकर्ता सोहेल खान और आदि कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित थे