टैक्स देने के बाद भी हाट बाजार में नहीं है पीने के पानी का इंतजाम

 
सज

कटनी जिले के तहसील रीठी में लगने वाला क्षेत्र मैं रविवार के दिन भरने वाला सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार हाट में अवस्थाएं चरम पर है यहां दूरदराज से आने वाले सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि रीठी में लगने वाले रविवार के हाट बाजार में सब्जी विक्रेताओं को कोई भी सुविधा नही दी जाती हैं यहां पर में पीने के पानी की कोई भी व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा नहीं की जाती हैं

जबकि दूर दराज से आए हुए सभी व्यापारियों व सब्जी विक्रेताओं से टैक्स के रूप में पैसा लिया जा रहा है। विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी की ताजगी बरकरार रखने के लिए पानी छिड़कने के लिए तो दूर की बात है यहां पानी, पीने तक की कोई व्यवस्था नही दी जाती है । और यहां पे पूरे बाजार में सुलभ शौचालय ना होने के कारण मूत्रालय के लिए गांव के बाहर जाना पड़ता है
जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है,,,। उसके बाद भी हर हफ्ते टैक्स लिया जा रहा है ।