सलोन स्थित नवीन मंडी में दिनदहाड़े ई रिक्शा हुआ चोरी

 
up

मंडी में सब्जी बेचने आये किसान की उचक्कों ने ई रिक्शा चुरा कर फरार हो गए । पीड़ित ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली क्षेत्र के औना सदरा गांव निवासी किसान हंस कुमार पुत्र रामलाल कृषि उत्पादन मंडी समिति में बुधवार की सुबह अपने ई रिक्शा पर सब्जी लादकर बेचने गया था।

सब्जी बेचकर जब वह ई रिक्शा के पास गया तो वहां से ई रिक्शा गायब मिला। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना मंडी में तैनात गार्ड व वहां के कर्मचारियों को दी काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी रिक्शा नहीं मिल पाया। मंडी समिति में लगे कैमरे में चोरों की तस्वीर साफ साफ दिखाई पड़ रही है । बुधवार की सुबह लगभग 8:30 बजे गायब हुआ रिक्शा मनसा का पुरवा के निकट स्थित ईट भट्ठा के पास कुछ लोगों ने खड़ा देखा। तो इसकी सूचना भुक्तभोगी को दिया। सूचना के आधार पर भुक्तभोगी जब वहां पहुंचा तो रिक्शा से बैटरी वा कंट्रोलर गायब मिला। पीड़ित व्यक्ति ने इस घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। अब देखना यह है कि शातिर चोरों की पुलिस कब तक तलाश कर पाती है!