हाथियों के दल ने मचाया उत्पात

 
mp

best beuty summer Products Click hearएक बार फिर हाथियों के दल ने जयसिंहनगर वन मंडल क्षेत्र में भारी उत्पात मचाया गुरुवार रात लगभग 12:00 बजे के बाद जयसिंहनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटगढ़ ग्राम नंदना पतौर क्षेत्र में हमला बोला और डोकनारा निवासी द्रोपति नामक महिला के ऊपर घातक हमला कर घायल कर दिए प्रशासन और गांव के लोगों के द्वारा तत्काल में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

आखिर कब तक इन हाथियों के शिकार होते रहेंगे ग्रामीण क्यों अंकुश नहीं लगा पा रहे हाथियों पर भारी तादाद में ग्रामीणों के मकानों का नुकसान हुआ वन विभाग के अधिकारियों को मोमेंट का पता रहता है नुकसान होने के पहले अगर जंगली इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को इत्तला करा दे तो इतना बड़ा नुकसान ना होने पाए गुरुवार की घटना कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रही है और इस लापरवाही में एक महिला अपनी जान की बाजी लगा दी।