एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, शाम साढ़े 7 बजे लेंगे शपथ

 
Jg vm

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा कर सबको चौंका दिया. देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि शाम साढ़े 7 बजे एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद (Maharashtra New CM News) की शपथ लेंगे. फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने हमें साढ़े 7 बजे का समय दिया है. फडणवीस ने कहा कि मैं सरकार के बाहर रहूंगा और इस सरकार को सफल बनाने के लिए वो सबकुछ करूंगा जिसकी जरूरत होगी.

उद्धव ठाकरे सरकार में एकनाथ शिंदे कैबिनेट मंत्री थे और उनकी गिनती भी ठाकरे परिवार के सबसे करीबियों में की जाती रही है. कहा जाता है कि जब 2019 में जब सीएम की रेस हो रही थी, जब उन्होंने ठाकरे का समर्थन किया था. लेकिन, अब शिंदे ने पूरी बाजी को ही पलट दिया है. शिवसेना में कई साल से अहम भूमिकाओं में दिख चुके शिंदे विरोधी पक्ष के नेता भी रहे हैं. शिंदे ने कई मोर्चों पर शिवसेना का बचाव भी किया है, लेकिन अब मामला कुछ और है. उन्होंने ठाकरे परिवार के साथ खेलकर अपनी अलग जमीन तैयार कर ली. शिंदे का परिवार राजनीति में सक्रिय है और उनके बेटे श्रीकांत भी सांसद हैं और भाई प्रकाश शिंदेर पार्षद हैं.