अज्ञात कारणों के चलते लगी आग जिसमें रखा 40 कुंटल भूसा जलकर हुआ राख

सिकंदरा थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में अज्ञात कारणों के चलते घर के समीप रखा करीब 40 कुंटल घुसा जलकर खाक हो गया !सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया !वही संबंधित लेखपाल द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है!
सिकंदरा तहसील व थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव निवासी अशोक राजपूत पुत्र ओमप्रकाश राजपूत ने थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बंसल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर के समीप लगे भूसे के ढेर में आग लगा दी गई ! जिसमें रखा लगभग 40 कुंटल भूसा जलकर खाक हो गया ! वहीं पास में खड़ी कार मैं हल्की सी लपटें लगी और वही बंधी एक बकरी झुलस गई! जिससे ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में कामयाबी पाई !वही चौकी रसधान पुलिस की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया !चौकी प्रभारी राजस्थान अवनीश वर्मा ने बताया कि अज्ञात कारणों से भूसा जलने की सूचना प्राप्त हुई है मौके पर लेखपाल को भेजकर क्षति का आकलन कराया जा रहा है !