जैतपुर में तेज आंधी आने के कारण एक गरीब के घर में गिरा पेड़

 
up

कस्बा जैतपुर में तेज आंधी आने के कारण एक गरीब के घर में पेड़ गिर जाने के कारण उसका घर ध्वस्त हो गया जिससे गरीब परिवार इससे काफी परेशान हैं ऐसा होने पर परिवार के सदस्यों ने मीडिया को सूचना दी सूचना मिलने पर मीडिया की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी के मुताबिक यह घटना कस्बा जैतपुर के मोहल्ला बजरिया की है

मकान गोविंदास रैकवार s/o लच्छू का बताया जा रहा है लेकिन कोई भी घर के परिवार की सदस्य को कोई भी हानि नहीं पहुंचे सभी लोग सुरक्षित हैं पीड़ित परिवार ने मीडिया से गुहार लगाते हुए कहा हम बहुत गरीब परिवार से हैं इसलिए हमें सरकारी मदद की जाए!