ग्रह कलेश के चलते महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर दी जान
Sat, 14 May 2022

best kitchen products click now इस वक्त की बड़ी खबर पिछोर अनुभाग के भौंती थाना अंतर्गत ग्राम महोवा रठ्ठन से आ रही हैं जहाँ एक महिला ने अपने दो बच्चों सहित कुएं में कूद कर जान दे दी है इस घटना में तीनों की मौत हो गई,मृतिको के नाम (माँ) पार्वती कुशवाह उम्र 31 साल पत्नी पवन कुशवाहा उम्र 34 साल (बेटी)नीतू कुशवाह उम्र 8 साल (बेटा)सुधीर कुशवाह उम्र 5 साल है।
मृतक के भाई का कहना है कि मेरा जीजी पवन गाजा शराब का आदि था मेरी बहिन से मायके से रुपया मगाने की कहकर रोज लडता था।फ़िलहाल इस पूरे मामले में कोई कुछ कहने को तैयार नही । पुलिस इस घटनाक्रम को ग्रह क्लेश से जोड़ कर देख रही हैं । पुलिस ने तीनो मृतको का पोस्टमार्टम करा कर डेड बॉडी परिजनों को सौप दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही हैं ।