कल्यानपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के लिए पहुंचे जिलाधिकारी

आपको बता दें मामला कल्यानपुर के रेलवे स्टेशन का है, जहां पर रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के लिए पहुंची जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मंडलायुक्त डॉ राजशेखर अधिकारियों के साथ, उनके साथ में सांसद देवेंद्र सिंह भोले एवं सांसद सत्यदेव पचौरी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बताया की अनवरगंज स्टेशन से मंधना स्टेशन तक का रेलवे ट्रैक एलिवेटेड करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं,
जल्द से जल्द इस पर रेल मंत्रालाय का भी कार्य शुरू होने वाला है, जिससे जनता को भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी बीते कई वर्षों से यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में चल रहा है, काफी समय से जीटी रोड में भीषण जाम की समस्या भी बरकरार है, अब रेल मंत्रालय की भी मोहर इसमें लग चुकी है , जल्द से जल्द रेलवे ट्रैक को एलिवेटेड कराया जाएगा वहीं कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने बताया इसी के मद्देनजर सभी लोगों ने आज निरीक्षण यहां पर किया है, और दोनों सांसदों को एवं अधिकारियों का माल्यार्पण करके व्यापार मंडल द्वारा सम्मान किया गया।