स्वच्छता एवं सुरक्षा अभियान के तहत स्वच्छता सामग्री का वितरण

 
mp

घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ तथा विमुक्त जातियों और मजदूर वर्ग के लोगों का सर्वे कराकर बच्चों एवं रहवासियों को स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया

और उसके लिए डाबर इंडिया लिमिटेड इंदौर कंपनी ने श्री विनायक संस्था के माध्यम से निडर युवा सेवा संस्था को स्वच्छता एवं सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जिसका वितरण निडर युवा संस्था मंदसौर ने बस्तियों एवं जरूरतमंद लोग एवं खासकर छोटे बच्चों को उस सामग्री का वितरण सीतामऊ तहसील के गांव कचनारा और भानपुरा तहसील के हमीरगढ़ पंचायत रतन पिपलिया और मंदसौर शहर मे वितरण किया गया इसके मुख्य सूत्र धार चेतन अहिरवार और राजेश चौहान जिसके कारण यह सहयोग प्राप्त हुआ है इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव और समाजसेवी सुनील परिहार भानपुरा तहसील अध्यक्ष प्रफुल्ल प्रजापत प्रकाश चंद्र गौड़ अंजू प्रजापत किरण पवार सोनू मेघवाल और अन्य सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे वितरण कार्यक्रम में हेल्प एज इंडिया द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 14567 की जानकारी भी प्रदान की गई इस सराहनीय कार्य पर गांव वासियों ने संस्था का आभार व्यक्त किया