अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष के ऊपर किया गया जानलेवा हमला
Fri, 3 Jun 2022

आपको बता दें मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र का है जहां अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की अध्यक्ष पंडित राहुल त्रिपाठी के ऊपर अंबेडकर पुरम आवास विकास 3 में नैना जनरल स्टोर के बगल वाली गली में दो अज्ञात लड़कों ने हमला कर दिया।
राहुल त्रिपाठी ने बताया हमलावर ने मुझ पर असलाह तान दिया था और उन्होंने असलाह पकड़ने की कोशिश की तो उनके मुंह पर असलाह मार दिया ।जो उनकी बाई आंख के ऊपर लग गया जिससे उनके काफी चोट आई है । मामले की जानकारी उन्होंने आवास विकास 3 नंबर चौकी, कल्यानपुर में प्रार्थना पत्र द्वारा दी है।