कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक देवव्रत का दौरा

 
m

नगरी/ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक देवव्रत जी यादव जी जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजीत जैन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बसंती लाल सोलंकी द्वारा नगर पंचायत चुनाव को लेकर नगरी में एक बैठक का आयोजन किया गया

जिसने समेत समस्त उम्मीदवारों से नामों पर चर्चा की गई और जीतने वाले उम्मीदवारों पर फोकस किया गया श्री यादव जी ने सभी उम्मीदवारों से कहा कि किसी भी प्रकार अपने उम्मीदवारों को जीता कर लाए और नगर पंचायत नगरी में कांग्रेस को जीता देव व्रत यादव जी पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया काग्रेस के मुख्य कार्यकर्ता घनश्याम अटोलिया प्रदीप पटेल श्यामसुंदर अटोलिया यशवंत अटोलिया मदनअटोलिया अनिल कुमार जैन राजकुमार जैन भागीरथ भील सुरेश टेलर सलीम मंसूरी पुष्कर धाकड़ नानालाल बग्गड़ अमृतराम मालवीय पुष्कर धाकड़ निर्भय राम गोयल आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे