कोल्ड स्टोरेज संघ सलोन ने दान किया 55 कुंटल भूसा
Tue, 24 May 2022

कोल्ड स्टोरेज संघ सलोन ने दान किया 55 कुंटल भूसा ।सलोन कस्बा से एसडीएम आसाराम वर्मा व तहसीलदार चंद्रशेखर यादव के कर कमलों से अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल भवानीपुर को 55 कुंटल भूसे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
55 कुंटल भूसे का दान सलोन कोल्ड स्टोरेज संघ ने किया । लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टरसमदर्शी प्रधान रीता गुप्ता ,ग्राम विकास अधिकारी अतुल कुमार शुक्ला व अन्य लोग उपस्थित रहे