चला बाबा का बुलडोजर बछरावां के मुख्य मार्गो का अतिक्रमण हुआ सफाया

 
up

बछरावां रायबरेली -- राष्ट्रीय राजमार्ग और मुख्य मार्गो पर अवैध अतिक्रमण को लेकर हो रही दुर्घटनाओं से योगी सरकार ने फैसला लिया कि जितनी मौतें कोरोना संक्रमण से नहीं हुई है उससे अधिक मौतें सड़कों पर अतिक्रमण से हुई है। इसको लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया था कि अतिक्रमण हटाकर आवागमन सुचारू रूप से कराया जाए।

इसी को लेकर नगर पंचायत प्रशासन और उप जिलाधिकारी महोदय की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। जिसमें ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग से लेकर शिवगढ़ रोड तक और बानगी चौराहे से दाल मंडी में अतिक्रमण हटाया गया और शेष मार्गो में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वही नगर पंचायत प्रशासन अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि दो दिनों में स्वयं व्यापारी अपना अतिक्रमण हटा ले नहीं तो अगर नगर पंचायत प्रशासन अतिक्रमण हटवा आएगा तो जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। इस आक्रमण की समस्या को लेकर व्यापार मंडल द्वारा कई महीनों से प्रयास किया जा रहा था। अतिक्रमण हटाया जाए जिस को संज्ञान में लेकर नगर पंचायत और उप जिला अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।