'मास्टरमाइंड' जावेद के घर चला बुलडोजर, धड़ाधड़ तोड़ी दीवार

 
Kbsks

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा (Prayagraj Violence) के मामले में मास्टरमाइंड कहे जा रहे जावेद अहमद उर्फ पंप (Javed Ahmed Alias Pump) के घर पर भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। इसके साथ ही साफ हो गया है कि यूपी में हिंसा मामलों पर योगी सरकार चुप नहीं बैठने वाली है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।




हालांकि, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से उसे 25 मई को ही घर खाली करने का नोटिस किया गया था। 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में जावेद अहमद का नाम सामने आने के बाद हो रही कार्रवाई को अलग नजरिए से देखा जा रहा है। प्रयागराज हिंसा मामले में जावेद पंप के साथ-साथ उसकी पत्नी और बेटी का भी हाथ भी होने की बात कही गई है।



जावेद पंप के खिलाफ रविवार को हो रही कार्रवाई को पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर किए जाने का दावा किया जा रहा है। पीडीए के अधिकारियों की ओर से सुबह 11 बजे तक घर को खाली करने का आदेश जारी किया गया था। हालांकि, दोपहर 12.30 बजे पुलिस और प्रशासन की हरकत अब देखने को मिल रही है।