अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन

 
up

संदलपुर क्षेत्र के हवासपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया मेले का शुभारंभ इटावा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया व एसडीएम सिकंदरा महेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्टाल लगाकर जानकारियां दी गई वहीं सात दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई



संदलपुर क्षेत्र के हवासपुर स्थित सीएससी में बुधवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि सरकार गांव स्तर तक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है सरकार ने गरीबों के लिए घरों में इज्जत घर बनवा कर उनका सम्मान किया है वही 2024 तक हर घर में स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना पर कार्य तेजी से चल रहा है ।स्वास्थ्य, साफ-सफाई ,टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाएं सराहनीय है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह ने कहा कि मेले में हड्डी रोग, दंत रोग, आंखों का परीक्षण, कुष्ठ रोग ,टीबी आदि बीमारियों की जांच व इलाज किया जा रहा है मेले में 1 बजे तक 413 मरीजों का पंजीयन हो चुका था वही सात दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई मेले में शिक्षा विभाग की ओर से लगाए गए स्टाल की सांसद ने सराहना की । इस मौके पर संदलपुर ब्लाक प्रमुख मीनू तिवारी, एसडीएम सिकंदरा महेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित दिवाकर ,सांसद प्रतिनिधि अरविंद कठेरिया ,डॉ अर्चना चौरसिया ,प्रभारी डॉ महेश विश्वकर्मा, डॉ केदारनाथ ,डॉ वैभव कटियार ,बीईओ प्रियंका चौधरी, एडीओ पंचायत दिनेश चंद्र पांडेय, सचिव विष्णु गुप्ता ,डॉ राजेश शर्मा, एआरपी गौरव राजपूत, बृजेश राजावत ,सोनू कुशवाहा, यादवेंद्र सिंह आदि रहे।