कल्यानपुर के बिठूर रोड को केवल नेताओं व अधिकारियों के लिए रातों-रात कराई गई मरम्मत

 
ज


आपको बता दें कल्यानपुर के बिठूर रोड से लगा हुआ गंगपुर गांव जिसमें हिंदी भवन बना हुआ है, वहां के निवासी भारतीय गौ रक्षा संघ के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ भइयन दुबे एवं समस्त क्षेत्रीय जनता का कहना कि यहां पर जो हिंदी भवन बना हुआ है ,जैसे ही अधिकारियों को सूचना मिली कि यहां पर केरल के राज्यपाल को आना है ,वैसे ही आनन-फानन में रातों-रात केवल बिठूर रोड से हिंदी भवन तक की सड़क की मरम्मत या गड्ढों की पैचिग होने लगी ,

जिससे अधिकारियों एवं नेताओं को असुविधा ना हो, वहीं क्षेत्रीय निवासी सुशील दुबे उर्फ भइयन दुबे एवं समस्त क्षेत्रीय जनता का यह कहना है कि यह सड़क अंदर गांव तक काफी समय से टूटी पड़ी है ,इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके यहां की जनता को बहुत ही समस्या निकलने में होती बरसात के मौसम में तो इसमें पानी भर जाता है लोगों को निकलने में बहुत ही परेशानी होती है ,पर अभी तक अधिकारियों के संज्ञान में यह बात ना आ सकी है पर जैसे ही अधिकारी वर्ग एवं ठेकेदारों को पता चला कि यहां पर केरल की राज्यपाल हिंदी भवन में किसी कार्यक्रम में आ रहे हैं, सरकारी ठेकेदार रातो रात केवल बिठूर रोड से उस हिंदी भवन कार्यक्रम स्थल तक गड्ढों की मरम्मत में लग गए आगे उनको जो पूरी टूटी सड़क पड़ी है उससे कोई मतलब नहीं है जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है , बरसात का मौसम आने ही वाला है आगे जनता को फिर से समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इस सड़क से निकलने के लिए पर इसके बाद पता चला की राज्यपाल महोदय का आना कैंसिल हो गया है तो यह काम वहीं रोक दिया गया । वहीं क्षेत्रीय जनता का यह भी कहना है कि क्या केवल उच्च अधिकारियों के लिए ही सड़क की मरम्मत कराई जा रही थी , जनता इतने दिन से दिक्कत में इस सड़क से गुजर रही है पर तब भी जनता की दिक्कत इन्हें नहीं दिखती है , क्या सारा नियम कानून और सरकारी कार्य केवल उच्च अधिकारी वर्ग एवं उच्च नेताओं के लिए ही बना है।