पत्रकार का गला दबाकर जान से मारने का किया प्रयास

सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबंगों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है!पुलिस का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है दबंगों और अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रहा गया है,आये दिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी न किसी गांव से मारपीट व आपराधिक घटनाओं का मामला प्रकाश में आ रहा है ऐसा ही एक मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरुवा गांव से सामने आया है जहां पर दबंगों ने बिना वजह ही मां व बेटे की जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी तक दे डाली वहीं पीडित ने मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है!बताते चलें कि पीडित पेशे से पत्रकार है,बावजूद दबंगों ने बिना किसी बात के पिटाई कर दी जानकारी के मुताबिक पीड़ित पत्रकार अभय सिंह पुत्र स्व० अभिमन्यु सिंह निवासी बैरुवा ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि उसका अपने बड़े पापा बाबू सिंह से खेती का विवाद चल रहा था
उसी दरमियान गांव निवासी सुजीत पुत्र शिव प्रताप,नीरज पुत्र शिव प्रताप,अरुणा पुत्री शिव प्रताप व मुस्कान पुत्री अज्ञात द्वारा जबरन दबिश बनाई जा रही थी,मना करने भरी पंचायत में मुझे सुजीत ने गला दबाकर मारा और इसके बाद सभी मारना शुरू कर दिए,जबकि मेरा उन लोगों से कोई मतलब नहीं है इसके बाद जब मेरी मां आई बीच बचाव करने तो उपरोक्त लोगों ने उन्हें भी मारा विपक्षियों हमेशा जान से मारने की धमकी भी दिया करते हैं और कई बार ऐसा प्रयास भी किया है पीडित ने यह भी बताया कि कभी मेरे ऊपर छेंडछाड तो कभी अन्य आरोप लगाने की धमकी देकर मुझे परेशान किया जाता है वहीं पीडित के शिकायत पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विपक्षियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच में जुट गई है वहीं पत्रकार अभय सिंह को को जान से मारने का प्रयास करने वाले दबंग बेतहाशा घूम रहे हैं आखिर क्यों नहीं रहा दबंगों को कानून का भय और कब होगी जान लेने का प्रयास करने वाले दबंगों की गिरफ्तारी।