महाराणा प्रताप जयंती को लेकर 15 मई को होगी क्षत्रिय समाज की विधानसभा स्तरीय बैठक
Sat, 14 May 2022

best kitchen products click nowमहाराणा प्रताप जयंती को लेकर 15 मई को होगी क्षत्रिय समाज की विधानसभा स्तरीय बैठक। बिसानी अंतर्गत गंगा झिरिया में होगा बैठक का आयोजन।
सर्व विदित है कि विगत दो वर्षों में corona गाइड लाइन का पालन करते हुए महाराणा प्रताप जयंती एवं महाराजा छत्रसाल जयंती का आयोजन स्थगित रहा है। शाहनगर सिविल कोर्ट अधिवक्ता आर एन सिंह ठाकुर ने बताया गया है कि हिंदुआ सूर्य राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जयंती एवं महाराजा छत्रसाल जयंती शाहनगर में 2 जून रंभा Sirf को मनाई जानी है। जिसके लिए बिसानी स्थित गंगा झिरिया पावन धाम में 15 मई को विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए समस्त क्षत्रिय समाज को आमंत्रित किया गया है।