सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट रायबरेली महोदय के आदेश पर गिरफ्तार

आज दिनांक 6/6/22 के दौराने रात्रि गश्त उच्चाधिकारीगण महोदय द्वारा वांछित वारंटी अभियान के तहत वारंटी (1) राकेश पासी पुत्र गणेश पासी निवासी बलभद्र खेड़ा मजरे देली थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली (2)वारंटी सहज राम पासी पुत्र बाबादीन निवासी बलभद्र खेड़ा मजरे देवली थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली संबंधित वाद संख्या 3624/19 धारा 323, 504, 506, भादवी आदेश माननीय न्यायालय अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिविजन दशम रायबरेली महोदय तथा(3) वारंटी श्री राम अभिलाख मौर्य पुत्र राम लखन मोर्य निवासी बैती थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली(4) वारंटी श्री राम शरण तिवारी पुत्र राम बिहारी निवासी बलभद्र खेड़ा मजरे देहली थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली संबंधित वाद संख्या 3068/06 अपराध संख्या 98/02 धारा 498a, 323, 504,भादवि आदेश माननीय न्यायालय श्रीमान अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट रायबरेली महोदय के आदेश पर गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गयाl
गिरफ्तार करने वाले टीम
(1)उपनिरीक्षक राशिद खान (2)आरक्षी सोनू शर्मा
(3) आरक्षी अनूप कुमार
(4)आरक्षी मयंक कुमार
(5) महिला आरक्षी तान्या शुक्ला