विद्युत लाइन से टकराकर बीती शाम महिला की हुई मौत

 
p

मामला शाहनगर जनपद की ताला पंचायत अंतर्गत मझगवां ग्राम का है। पुलिस थाना शाहनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार बीती शाम महिला पानी लेने गई हुई थी जहां रास्ते में झूलते 11केवी विद्युत लाइन के तार से टकरा जाने के कारण23 वर्षीय पूनम बाई पति भूपेंद्र सिंह गौंड की मौके पर मौत हो गई।

आज शुक्रवार को सुबह शाहनगर थाना पुलिस की निगरानी में शव का पीएम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है।
बड़ी बात यह है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह विभागीय कर्मचारियों द्वारा घटना स्थल पर विद्युत पोल खड़ा कर दिया गया है।मृत्तिका एक डेढ़ साल के बच्चे की मां भी थी। सीधे सीधे यह भी कहा जा सकता है कि विद्युत पोल खड़ा करने के लिए एक डेढ़ साल के बच्चे के सर से उसकी मां की ममता छीन ली गई। फिलहाल सुनिए मृत्तिका के ससुर के बयान