15 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत

सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौला बख्श कॉलोनी में रहने वाले एक 15 वर्षीय बालक की तालाब में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई।
जिससे पूरे कस्बे में मातम छा गया है। आपको बता दें सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौला बख्श कॉलोनी के आसिफ पुत्र गप्पू उम्र 15 वर्ष अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने औना सदरा गॉव गया था जहां साथियों के साथ तालाब में नहाते वक्त अधिक गहराई में जाने की वजह से डूब गया । जिससे मौके पर ही आशिफ़ की मृत्यु हो गई । वही परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया हम लोगों को ज्यादा इस विषय पर जानकारी नहीं हो पाई है मेरा बच्चा कुछ बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था फोन पर हम लोगों को सूचना मिली की आपका लड़का तालाब में डूब गया जल्दी आ जाओ जैसे हम लोग वहां जाते हैं वहां पर मेरा बच्चा मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा मिलता है। फिलहाल परिजनों ने किसी भी प्रकार की पुलिस में शिकायत नहीं की। हलका इंचार्ज जीशान शाहिद, व हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतक के पिता से पूछताछ किया। कि कहीं किसी भी प्रकार से आपको परेशानी तो नहीं है ।तो आसिफ के पिता ने कहा मुझे किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है मेरे बच्चे की मृत्यु तालाब में डूब जाने की वजह से हुई है ।मेरा बच्चा तालाब में नहाने के लिए अपने साथियों के साथ गया था। इस घटना से परिजन सहित कस्बे में कोहराम मच हुआ है