गर्भपात की दवा खाने के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

 
JHUGHKM
बिल्हौर के मक्कापुर गांव में गर्भपात की दवा खाने से विवाहिता की हालत बिगड़ गई। सीएचसी ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सीएचसी परिसर में शव रखकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह समझाबुझा कर शांत कराया। पति की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मक्कापुर गांव निवासी रोहित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी रोशनी को तीन महीने का गर्भ था। उसने गर्भपात कराने के लिए कस्बे की बेबी व कल्लू से कोई डॉक्टर बताने के लिए कहा। दोनों ने कस्बे की ममता व उनके पति से संपर्क कराया।

चारों ने मिलकर 20 हजार रुपये में गर्भपात कराने की बात कही। उसके सहमति जताने पर उन लोगों ने पत्नी को दवा खिला दी। दवा खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। वह लोग शिवराजपुर सीएचसी ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। उधर, आक्रोशित परिजनों ने सीएचसी परिसर में शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर एसीपी बिल्हौर आलोक कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद गुस्साए लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कल्लू, बेबी, ममता और बीके के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।