बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान को संरक्षण देने के मामले में फरार चल रहे मन्नू रहमान ने किया आत्मसमर्पण
Tue, 14 Feb 2023

बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान को संरक्षण देने के मामले में फरार चल रहे सपा के निवर्तमान पार्षद मन्नू रहमान ने मंगलवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के आवास पर आत्मसमर्पण कर दिया। बताते चलें कि उनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि महीनों से फरार चल रहे मन्नू रहमान को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था। पुलिस मन्नू रहमान पुछताछ में जुटी है।