कानपुर अग्निकांड: 48 घंटे बाद आग पर लगभग काबू, एक की मौत 20 करोड़ नगद तथा हजारों करोड़ की संपत्ति नष्ट

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कानपुर बांसमंडी रेडीमेड गारमेंट बाजार को शॉर्ट सर्किट की एक चिंगारी, हवा के झोंके और फिर फायर ब्रिगेड की बदइंतजामी ने तबाह कर दिया। देखते ही देखते 6 कॉम्प्लेक्स में मौजूद 800 से ज्यादा कपड़े की दुकानें जल गईं। अरबों रुपए का नुकसान हो गया। आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
बताते चलें कि इस पूरे अग्निकांड में अब तक 1 की मौत हो चुकी है और अरबों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी है।
शनिवार सुबह 4:30 बजे कपड़ा बाजार ए आर टावर की तीसरी मंजिल पर एक लाश मिली है जो इतनी बुरी तरह जली है कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है इसलिए कानपुर अग्निकांड के बाद गायब चल रहे हैं लोगों के परिजनों को बुलाया गया है जिससे मृतक की पहचान हो सके।
लगभग 20 करोड़ नगद जलकर खाक
अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक के बंद होने के कारण मार्केट में दुकानों में लगभग ₹20 करोड़ जो की दुकानों में बंद था वह भी जलकर खाक हो गया अब देखना यह होगा कि सरकार व्यापारियों के इस जलन पर ठंडक कैसे पहुंच आती है।
फायर ए डी जे ने बढ़ाया फायरफाइटर्स का हौसला. ...
crossorigin="anonymous">दोपहर में कानपुर अग्निकांड की घटना स्थल पर पहुंचे फायर ए डी जे अविनाश चंद्र ने फायर फाइटर्स की तारीफ करते हुए कहा कि अकबर लगभग काबू पाया जा चुका है फायर फाइटर ने 2 दिन जी तोड़ मेहनत कर इस आग को लगभग काबू कर लिया है।