किराए की कार से चुराते थे बकरियां, तीन चोर गिरफ्तार, 14 बकरियां..स्कॉर्पियो और आठ हजार बरामद

कानपुर देहात के डेरापुर में कार किराए पर लेकर बकरियां चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 14 बकरियां, स्कॉर्पियो व आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं। वारदात में कार का चालक भी शामिल था।
क्षेत्र में काफी समय से चार पहिया वाहनों से बकरियों को चोरी करने की घटनाएं हो रही हैं। चोरों को दबोचनेे के लिए पुलिस ने देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कराई। बुधवार की रात दरोगा विमल सिंह व चौकी इंचार्ज मुंगीसापुर प्रभात कुमार पुलिस बल के साथ डेरापुर कस्बे में मंगलपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने रोका तो उसमें 14 बकरियां लदी मिलीं। संदिग्ध तीन युवकों को पकड़ कर पूछताछ की गई, तो चोरी की बात सामने आई। पकड़े गए आरोपियों में रतनियापुर निवासी शिवम, कस्बे के दीनदयाल नगर निवासी शकील और बरौर के बिहारी गांव निवासी इंदल सिंह शामिल हैं
उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने बकरियों को चोरी कर खजुर्रा के जंगल में रखा था। मुंगीसापुर के आलोक की कार से बकरियों को बेचने इटावा की बाजार में जा रहे थे। बताया कि 21 जनवरी की रात में कार से बकरियां बरौर से चोरी की थीं
चोरों ने बीते वर्ष 28 मई को सट्टी के रुरगांव से चार बकरे चोरी करने और मुंगीसापुर बाजार में बेच कर रुपये आपस में बांट लेना भी कबूली। शिवम के पास से डेढ़ हजार रुपये, शकील के पास से तीन हजार रुपये व कार चालक इंदल सिंह के पास साढ़े तीन हजार रुपये बरामद हु