पीएसआईटी में उत्पादकता, हरित विकास और स्थिरता पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन

 
Vo vo bjp

देश भर में मनायेे जा रहे राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह के अन्तर्गत पीएसआईटी में “उत्पादकता, हरित विकास और स्थिरता पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस  प्रतियोगिता का आयोजन पीएसआईटी के एमबीए  विभाग, कानपुर द्वारा किया गया, जिसमे निर्णायक मंडल में  श्री सुनील कुमार, क्षेत्रिय निदेशक, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, कानपुर, श्री मनोज कुमार सिन्हा, पर्यावरण- स्वाथ्य-सुरक्षा सलाहकार, डाॅ0 हरित कुमार, विभागाध्यक्ष एमबीए-पीएसआईटी, श्री सुनील पाण्डेय, सहायक निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, कानपुर, श्री आनंद भाटिया, एम डी, लक्ष्मी पैकेजिंग, कानपुर, मो0 उमर, केपीसी ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।  

इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में अलग अलग तकनीकी संस्थानों से आये स्टूडेन्टस ने भाग लिया जिन्होनें जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर भारत के उत्पादकता, ग्रीन ग्रोथ एवं सस्टेनेबिलिटी पर किये जा रहे प्रयासों पर वाद-विवाद के जरिये अपने विचार रखे। स्पीकर्स ने सरकार द्वारा किये गये प्रयासांे की सराहना की एवं जी20 के अध्यक्षता मिलने से भारत के चहुओर विकास की बात की। 

वाद विवाद प्रतियोगिता में 100 से अधिक पार्टिसिपेन्टस ने भाग लिया जिसमे  प्रथम विजेता काजल सिंह (एमबीए पीएसआईटी) दितीय शिखा मिश्रा (बी0टेक0 सीएस-पीएसआईटी) रहीं। 

कार्यक्रम के अंत में डाॅ0 हरित कुमार, विभागाध्यक्ष एमबीए-पीएसआईटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर श्री अभिजीत सिंह एसोसियेट वाईस प्रेसीडेन्ट, डाॅ0 एस0के0भल्ला निदेशक पीएसआईटी एवं श्री मनमोहन शुक्ला अपर निदेशक आदि मौजूद रहे।