सिर कुचलकर हत्या के बाद फेंका युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

 
Xfhj
फतेहपुर जिले के औंग में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। कानपुर-प्रयागराज हाईवे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर लिंक मार्ग से एक युवक का बुधवार रात हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ। युवक का सिर कुचलकर हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। बिंदकी सीओ परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर फोरेंसिंक टीम ने खून के नमूने समेत अन्य साक्ष्यों को एकत्र किया है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।