वोटिंग से पहले कानपुर में लूट एंड शूट की बड़ी वारदात

 
एप

कानपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपाचे बाइक से आये बदमाशों ने लोहा व्यापारी को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिये हैं। गंभीर हालत में व्यापारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी पहुंच गये हैं।

उन्होंने जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकारा है और घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिये हैं। यह पूरी वारदात चकेरी थाने से कुछ दूरी पर होना बताई जा रही है।

बता दें कि सुबह 7 बजे से कानपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होने है। लेकिन उस से पहले ही कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा जीटी रोड स्थित गांधीग्राम के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने एक व्यापारी को गोली मार दी और उसके पास मौजूद लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। गोली चलने व लाखों रुपए की लूट होने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से व्यापारी को रीजेंसी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि चकेरी थाना क्षेत्र के गांधीग्राम शिव कटरा में लोहा व्यापारी संजय गौड़ की रामा आयरन स्टोर के नाम से फर्म है। यहां पर उनका लोहे का कारोबार होता है। देर शाम जब वह अपनी दुकान के बाहर पैसे ले कर के निकल रहे थे तो उसी समय अपाचे बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद अपराधी युवकों ने व्यापारी संजय गौड़ को गोली मारकर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।

crossorigin="anonymous">

वहीं व्यापारी की मौत के बाद घटना क्षेत्र के निवासियों में डर का माहौल है। पुलिस भी घटना की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस को घटना स्थल पर गोलियों के कुछ खाली खोखल मिले हैं। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने भी घटना स्थल का मुआयना किया और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।