ऑटो बना ‘आग का गोला’ चालक ने कूदकर बचाई जान
Sat, 11 Mar 2023

जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र में इटौरा रोड पर बगिया के पास शुक्रवार रात में एक चलते ऑटो में आग लग गई। देखते ही देखते ऑटो आग का गोला बन गया। चालक ने कूदकर जान बचाई। आटा निवासी जीतू पुत्र कल्लू अपने वाहन से शुक्रवार की रात ऑटो से एक मरीज को लेकर इटौरा गया था।
वहां से लौटने पर आटा स्थित बगिया के पास ऑटो में कुछ आवाज आई। चालक ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। थोड़ी दूर चलते ही ऑटो में आग लग गई। वाहन में आग लगती देख चालक कूद गया और आसपास पड़ी मिट्टी जलते वाहन पर डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
जब आग नहीं बुझी, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायरब्रिगेड को अवगत कराया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक ऑटो जलकर राख हो चुकी थी। जीतू ने बताया कि उसने कर्ज लेकर ऑटो लिया था, जिससे वह अपने परिवार का भरणपोषण करता था