शहर के सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में खेलकूद प्रतियोगिता 'Funathon' का हुआ भव्य आयोजन।

कानपुर के सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर, कमला नगर स्थित स्कूल प्रांगण में स्पोर्टस डे Funathon- Let's celebrate the spirit of childhood का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भावना गुप्ता ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों तथा बच्चों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा अनुसार 'स्वागत गीत' गाकर अतिथियों के स्वागत से किया गया। कक्षा 1 व 2 के छात्र-छात्राओं ने सुमधुर स्वर में स्वागत गीत गाकर उपस्थित सभी लोगों को सम्मोहित कर दिया। इसके पश्चात कक्षा बड़ के रियांश, गौरांश, अनायसा समेत कई छात्र-छात्राओं ने चीयर डांस प्रस्तुत करके सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। वही अथर्व,एकांश, विहान,वियोम, रिसीव समेत छात्राओं ने फुटबॉल डांस करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था। तत्पश्चात कक्षा रूट,बड व ब्लूम के विद्यार्थियों ने फूट रेस, हॉकी रेस, कंगारू रेस, क्लीन सिटी रेस तथा बनी रेस के माध्यम से एक सामाजिक संदेश भी दिया। इसके साथ ही लगभग 55 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योगासनों के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को अचंभित कर दिया। इसके साथ ही अभिभावकों ने भी रेस में दौड़ कर अपनी प्रतिभा से परिचित कराते हुए कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए। गुंजन सूरी, स्वाति त्रिवेदी के साथ साथ कई अभिभावकों प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए थे। उन सभी की उपस्थिति विद्यालय प्रांगण में सर्वत्र इंद्रधनुषी छटा बिखेर रही थी।
प्रिंसिपल भावना गुप्ता ने अपने में करते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास सदैव से विद्यालय की प्राथमिकता रहा है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। बाल्यावस्था ही वह समय है जब हम बच्चों के मन में स्वास्थ्य के महत्व को स्थापित कर सकते हैं। बच्चों में खेल आवना जागृत करने के उद्देश्य से आज विद्यालय की कक्षा रूट से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं।
पुरस्कार वितरण के समय बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम का समापन 'आभार गीत' के साथ हुआ। विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस वंदना त्रिवेदी ने उपस्थित सभी लोगों के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यालय की चेयरपर्सन मनोरमा गोविंद हरि जी सिंहानिया, वाइस चेयरमैन श्री अभिषेक सिंहानिया उप प्रधानाचार्य कविता चड्ढा, हेडमिस्ट्रेस वंदना त्रिवेदी, टीचर कोमल छाबड़ा समेत कई टीचर आदि मौजूद रहे।