दर दर भटक रही महिला ने घाटमपुर विधायिका सरोज कुरील पर लगाए गंभीर आरोप

 
FYI hk
Report by Bharat Pandey 

मामला ग्राम व पोस्ट तौधकपुर थाना बिधनू क्षेत्र अंतर्गत है जहां पर दीपमाला पुत्री राधेश्याम ने क्षेत्रीय लोगों पर आरोप लगाया है की क्षेत्री दबंगों ने जबरदस्ती घर में घुसकर लात घुसा व थप्पड़ों से बेरहमी से मारा है और उसकी जमीन में कब्जा कर लिया है। बताते चलें कि दीपमाला ने बताया कि उसने पहले भी कई बार चौकी , थाना , सीओ कार्यालय, जिलाधिकारी पुलिस कमिश्नर ,पुलिस अधीक्षक, के यहां पर प्रार्थना पत्र देकर प्रस्तुत हो चुकी है पर मामला  थाने में जाकर ही रुक जाता है और दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है क्योंकि दबंगों का सपोर्ट विधायक सरोज कुरील दे रही हैं।

दीपमाला अपनी बहनों एवं माता के साथ एक बार फिर न्याय की गुहार लेकर  पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंची है, जहां पर उनको न्याय का पूरा भरोसा दिलाया गया है और बिधनू थाने में मामले की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है। बताते चलें कि दीपमाला ने बताया की यह वही बिधनू थाना है जहां पर  वह कई चक्कर लगाकर थक चुकी पर अभी तक पुलिस ने उसकी एफ आई आर दर्ज नहीं की है, दीपमाला का कहना है कि उसकी  इज्जत पर भी हाथ डालने का प्रयास किया गया,

उसके साथ एवं उसके परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई उनके पिता हार्ट के मरीज है और जो उसके बगल में थोड़ी जगह उसकी पड़ी थी उसको भी कब्जा कर लिया गया है अब उसके पास जीवन यापन करने के लिए कोई रास्ते भी नहीं बचे हैं।


 दीपमाला ने बताया कि पहले तो कई बार इन लोगों ने प्रयास किया पर 23/8/2022 रात 8:00 बजे राम लखन पुत्र भगवानदीन अपने पूरे परिवार अनीता पत्नी, आरती दीपिका, वंदना ,नैंसी पुत्रियां व पुत्र आदर्श तथा नारायण व उसकी पत्नी मंजू एक साथ प्रार्थिनी के घर के अंदर जबरदस्ती घुस आए और और उसकी जगह पर भी कब्जा कर लिया है उसी के चलते उसको धमकाने के उद्देश्य उसके घर में घुसते ही  गाली गलौज से बात करने लगे और मारना चालू कर दिया उनका बीच-बचाव  करने के लिए परिवार वाले आए तो उनको भी बेरहमी से सभी लोग मारने लगे प्रार्थिनी का आगे का कपड़ा खींच कर फाड़ दिया जिससे वह पूरी नग्न अवस्था में हो गई और उपरोक्त सभी लोग उसके साथ बुरी तरीके से अश्लीलता करने लगे तत्पश्चात वह चिल्लाई और रोने लगी बदहवास सी हो गई और सभी लोगों के हाथ पैर जोड़कर छोड़ने की गुजारिश करने लगी परंतु सभी लोग गंदी गंदी हरकतें व शरीर में लगातार हाथ लगाकर हंसते रहे और कहने लगे कि आज इसका रेप करते हैं तभी यह लोग ठीक होंगे दीपमाला अपनी जान   बचाने के लिए शोर मचाने लगी ,मोहल्ले के काफी लोग इखट्टा हो गए तो वे सभी दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।


आपको बता दें कि मामला दीपमाला के मकान का है जिसमें दीपमाला का आरोप है कि उसको पहले भी कई बार लगातार धमकाया गया है जिसकी शिकायत प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र द्वारा थाना बिधनू में करी है पर विपक्षीगणों के प्रभाव के कारण, विधायक सरोज कुरील के नाम पर पुलिस ने उसको  थाने से भगा दिया तत्पश्चात उसने उक्त घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के जरिए दी है। बता दें कि पूर्व में एक बार इसी मामले को लेकर उसने 112 नंबर डायल कर मौके  पर पुलिस को सूचना भी दी थी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पर आज तक कोई कार्यवाही इन लोगों के खिलाफ नहीं की गई है विपक्षी गण पुलिस के सामने ही दबंगई दिखाते हुए उसको  बुरी तरह से अश्लील हरकत करते हुए गाली गलौज करते हुए धमकी देते चले गए हैं पर पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी रही है।

प्रार्थिनी अपनी दो बहनों और मां को लेकर जिला अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट काट के थक चुकी है पर अभी तक उसको न्याय नहीं मिल पाया है, दीपमाला ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कई प्रार्थना पत्र और फीडबैक में भी बार-बार लिखा है पर थाने स्तर से मामले को फर्जी ही निस्तारण कर दिया जाता है बल्कि मामले में कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है।

दीपमाला की मां व बहनों ने बताया की वह एक बार फिर से पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय से  उसको पुनः बिधनू थाना भेजा गया है अब देखना यह है कि बिधनू थाने की पुलिस इस प्रकरण को किस तरीके से संज्ञान में लेता है।