हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

 
जक

कानपुर । घाटमपुर तहसील क्षेत्र के बरीपाल -हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। बरीपाल व आनुपुर सहित आसपास के आधा दर्जन से अधिक गाँवो के ग्रामीणों ने मिलकर हमीरपुर के विधायक, पालिका अध्यक्ष व घाटमपुर विधायिका सरोज कुरील सहित सभी गांवों के प्रधानों के लेटर पैड सहित उप स्टेशन प्रबंधक अनुज कुमार को ट्रेनों के ठहराव की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। वंही घाटमपुर विधायिका सरोज कुरील ने जल्द उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से एडवोकेट उदय ने बताया कि रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। पिछले कोरोना काल के समय ट्रेनों का ठहराव बन्द कर दिया गया था । कई महीनों से ट्रेनों का ठहराव स्थानीय स्टेशन पर नहीं होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए शीघ्र ही यहां ट्रेनों का ठहराव किया जाए।

उन्होंने बताया कि चित्रकूट एक्सप्रेस वे बेतवा एक्सप्रेस का ठहराव अगर होने लगा तो ग्रामीणों को चित्रकूट आने जाने व बेतवा एक्सप्रेस से कानपुर जाने वाले छात्र छात्राओं को समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा ।