यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान बोले- मैं 'फरार' नहीं हुआ हूं, आज कोर्ट में होंगे पेश

यूपी सरकार में मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) का एक बयान सामने आया है. उन्होंने रविवार को कहा कि आज चाहें जितनी बातें कर लें लेकिन आप कोर्ट रूम और परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच तो करेंगे ना. अगर मैं भागा हूं तो सब कुछ रिकॉर्ड तो हुआ होगा ना. ऐसा कुछ भी नहीं है. मंत्री राकेश सचान ने कहा कि हमारे मामले में शनिवार को सुनवाई थी. मैं 11 बजे तक पहुंच गया था, और मुझे बताया गया कि थोड़ा समय लगेगा. मैंने छूट मांगी और लगभग 12 बजे निकल गया और नियमित कार्यक्रम में व्यस्त हो गया. उन्होंने कहा कि कल यानी सोमवार को कोर्ट जाऊंगा और अपना पक्ष रखूंगा. पूरा मामला एसीएमएम आलोक यादव के कोर्ट में चल रहा है.
हालांकि, मंत्री ने गायब होने के आरोप से इनकार किया है. वहीं इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, “बीजेपी के मंत्री के साथ-साथ फरार आईपीएस को भी ढूंढ लीजिएगा.”
क्या बोले अधिकारी?
मामले ने तूल पकड़ा और राकेश सचान के खिलाफ कोर्ट के पेशकार ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर कोर्ट के पेशकार ने मंत्री राकेश सचान के खिलाफ दी है. जिसमें फैसला सुनाने से पहले भाग जाने और विवाद जैसी बात लिखी है. मामले की जांच की जा रही है.