कानुपर कचहरी पहुंचे यूपी के एमएसएमई मंत्री, पुलिस मुस्तैद

 
rtuyti

यूपी के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री राकेश सचान सोमवार को पूर्वाह्न कोर्ट में पहुंच गए हैं। माना जा रहा है वकील की ओर से उनकी सरेंडर कराने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं कचहरी परिसर में सुबह से मंत्री के समर्पण को लेकर गहमा गहमी बनी हुई है। कोर्ट परिसर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने मंत्री राकेश सचान की ओर से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट आलोक यादव के चेंबर में पूरी कार्यवाही की गई है। मंत्री राकेश सचान Rakesh Sachan द्वारा अभी  सरेंडर नहीं किया गया है।