दो भाईयों ने रात को खाई मैक्रोनी 10 मिनट में बिगड़ी तबियत, अस्पताल में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

कानपुर जिले के नरवल के एक गांव में मैक्रोनी खाने के बाद दो युवकों की हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक का उपचार चल रहा है।
बुधवार देर रात महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनिया गांव में मैक्रोनी खाने के बाद दो सगे भाइयों की हालत गंभीर हो गई। मैक्रोनी मृतक की मां ने बनायी थी, जिसे दोनों भाइयों ने खाया था। जिसके बाद दोनों भाइयों की हालत बिगड़ गई।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि रोहित यादव एवं मोहित यादव पुत्र रजौल यादव निवासी ग्राम हनिया की मैक्रोनी खाने से हालत बिगड़ी है, हैलट अस्पताल में मोहित की मौत हो गई है। रोहित यादव का इलाज चल रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना अध्यक्ष महाराजपुर जिला अस्पताल पहुंचे तथा मामले को संज्ञान में लिया। फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
जांच के लिए भेजा गया सैंपल
घटनास्थल पर मौजूद शेष मैक्रोनी को एवं अन्य साक्ष्य को जांच हेतु कब्जे में लिया गया एवं जिस दुकान से मैक्रोनी को खरीदा गया था उस दुकान से भी मैक्रोनी का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं रोहित यादव (26) का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है। मृतक मोहित यादव(22) का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।