ये हैं कानपुर हिंसा के 40 पत्थरबाज, पुलिस ने जारी किया पोस्टर
Mon, 6 Jun 2022

कानपुर में बीते 3 जून को हुई हिंसा (Kanpur Violence) के आरोपियों और उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस की तरफ से 40 आरोपियों के पोस्टर जारी कर दिए हैं। कानपुर पुलिस ने पत्थर फेंकने में शामिल उपद्रवियों के फोटो जारी करके जनता से नंबर (9454403715) पर जानकारी देने को कहा है। वहीं संदिग्धों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
दरअसल हिंसा के बाद से ही पुलिस तमाम वायरल वीडियो को इकट्ठा कर बवालियों की पहचान में जुटी है। अब तक 40 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है जिनके पोस्टर छपवाए गए हैं। उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया को भी खंगाला जा रहा है। इतना ही नहीं अन्य माध्यमों से भी उनकी पहचान करवायी जा रही है।