सिरफिरा आशिक : डॉक्टर को देखने के बहाने 1 महीने से रोज आता था ओपीडी जांच कराने

 
एकल

जाजमऊ निवासी तौहीद अली कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर हैलट में डॉक्टर को दिखाने गया था। एक महिला डॉक्टर ने उसे दवाएं दीं। इसके एक-दो दिन बाद से वह लगातार ओपीडी जाने लगा। कुछ दिन पहले जब महिला डॉक्टर नहीं मिली तो वहां मौजूद अन्य डॉक्टरों से उसके बारे में पूछताछ करने लगा।

इस पर सभी को शक हुआ। शनिवार को वह जब ओपीडी में पहुंचा तो उसको पकड़ लिया गया। स्वरूपनगर पुलिस को उसने अपनी एकतरफा प्यार की कहानी सुनाई। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया आरोपी पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया।