कानपुर घाटमपुर में पुलिस मुठभेड़, पैर में गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल

घाटमपुर थाना क्षेत्र के आलादासपुर गांव में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग हुई। जिसमें एक गोकश जांघ में गोली लगने से घायल हो गया।
आलादासपुर गांव में लकी भट्ठे के करीब ट्यूबवेल के पास गोकशी होने की सूचना घाटमपुर पुलिस को रविवार देर रात मिली थी। जिस पर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह फोर्स के साथ दबिश देने के लिए गए। पुलिस टीम के पहुंचते ही गोकशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। पुलिस की कार्रवाई में एक आरोपित दाहिनी जांघ में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा।
जबकि दो अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। गोकशों की फायरिंग में थाना प्रभारी घाटमपुर के दाहिने पैर के घुटने में पीछे की ओर गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाश को पुलिस टीम ने दबोचा। पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम नौबस्ता पूर्वी निवासी दिलशाद बताया है। पुलिस ने थाना प्रभारी और बदमाश को सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ घाटमपुर सुशील कुमार दुबे फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां से गोकशी में प्रयुक्त औजार बरामद हुए हैं।