अवैध हथियार मामले में मंत्री राकेश सचान को मिली जमानत, कोर्ट ने सुनाई थी 1 साल की सजा और 1500 जुर्माना

 
ब

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने 31 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में सोमवार यानी आज सरेंडर कर दिया. कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत मिल गई है. उनको एक साल की सजा सुनाई गई थी. दरअसल, कानपुर की एक अदालत से जमानत मुचलका भरे बिना यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान के कोर्ट कक्ष से गायब होने के मामले में रविवार को प्रारंभिक जांच शुरू की थी. मामले में निचली अदालत के दोषसिद्धि के आदेश के खिलाफ सत्र कोर्ट में अपील दायर करने को लेकर मंत्री सोमवार को जमानत के लिए कोर्ट में पेश हुए थे. उन्हें वह कानूनी सुरक्षा प्राप्त करने के लिए जमानत बांड किया. जिसके बाद उन्हें जमानत मिली.

आपको बता दें कि कोर्ट के पेशकार की तरफ से भी कानपुर कोतवाली में तहरीर दी. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी. ऐसे में कानपुर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने प्राथमिकी दर्ज करने से पहले पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में मंत्री के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करने के आदेश दिए थे.