कानपुर के घाटमपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 25 की मौत; कई घायल

 
Do

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में पलट गई. हादसे में 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी पहुंच गए. पुलिस टीम स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. घायलों को तालाब से निकाल कर पास की सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. ये सभी फतेहपुर जिले के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा जा रहे थे. वापस लौटते समय घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में गंभीरपुर गांव के पास सड़क किनारे एक तालाब में इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते ही चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंच गए.

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस

लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. घायलों को पास की सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं हादसे में 25 शव अभी तक बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य श्रद्धालुओं के भी दबे होने की आशंका है.

मुंडन संस्कार से लौट रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार, कोरथा गांव के रहने वाले माता-पिता अपने बच्चे का मुंडन कराने रिश्तेदारों संग चंद्रिका देवी मंदिर गए थे. बच्चे का पिता ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय तीन चार जो लोग कूद गए, वो ही बचे हैं. बाकी लोग दबे हुए हैं. हादसे में माता-पिता और जिस बच्चे का मुंडन था, उसकी भी मौत हो गई है.

घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और घाटमपुर एसओ मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं. एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को कानपुर के हैलट अस्तपाल रेफर किया जा रहा है.

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.”

म्रतकों की सूची

  1 - मिथलेश पत्नी राम सजीवन
  2 - केश कली पत्नी देश राज 
  3 - किरन पुत्री शिव नारायण 
  4 - पारुल पुत्री रामा धार
  5 - अंजली पत्नी राम सजीवन 
  6 - राम जानकी पत्नी छिद्दू 
  7 - लीला वती पत्नी राम दुलारे 
  8 - गुड़िया पत्नी संजय 
  9 - तारा देवी पत्नी  टिल्लू 
10 - अनिता देवी पत्नी बीरेंद्र सिंह 
11 - सान्वी पुत्री कल्लू 
12-  शिवम पुत्र कल्लू
13 - नेहा पुत्री सुंदर लाल 
14 - मनीशा पुत्री राम दुलारे 
15 - ऊषा पत्नी ब्रज लाल 
16 - गीता सिंह पत्नी शंकर सिंह
17 - रोहित पुत्र राल दुलारे
18 - रवी पुत्र शिव राम 
19 - जय देवी पत्नी शिव राम 
20 - माया वती पत्नी राम बाबू
22 - सुनीता पुत्री प्रहलाद 
23 - सिवानी पुत्री राम खिलावन 
24 - फूल मती पत्नी सिया राम
 25 - रानी पत्नी राम शंकर