कानपुर की सबसे बड़ी वारदात, वाइन शॉप के अंदर पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या

 
ककल

पनकी थाना क्षेत्र में एक वाइन शॉप के सेल्समैन ने आपसी विवाद को लेकर वाइन शॉप के भीतर ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. आरोपी शव को बोरे में भरकर फेंकने के फिराक में था कि इससे पहले मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगालने समेत मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि मामला पनकी थाना क्षेत्र के साइड नंबर 3 इलाके का है. यहां काशीराम कॉलोनी में किराए के मकान पर पवन कुमार कठेरिया, पत्नी शिवा और 12 साल की बेटी तन्वी साथ रहती है. पवन साइड नंबर 3 में बने वाइन शॉप में बतौर सेल्समैन काम करता था. शुक्लागंज निवासी मृतका के जेठ और आरोपी पवन के बड़े भाई महेंद्र के मुताबिक बीते मंगलवार को पत्नी शिवा किसी काम से दुकान पर आई थी तो पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

इस दौरान पवन ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी पवन शव को बोरी में भरकर फेंकने की फिराक में था. इससे पहले उसने बड़े भाई महेंद्र को देर रात फोन करके दुकान पर बुलाया और कहा कि 4 से 5 लोग लेते आना. बड़े भाई महेंद्र को किसी अनहोनी का शक हुआ तो उसने ठेके के मैनेजर अंकुर सिंह और पनकी पुलिस को सूचना दी.

सुबह जब बड़े भाई महेंद्र कुमार समेत पनकी पुलिस और ठेका मालिक अंकुर मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरोपी पवन कुमार भागने की फिराक में था. आरोपी पवन को पकड़कर पुलिस अंदर ले गई तो बोरी में बंधा शव रखा मिला. आरोपी पवन उसे फेंकने ही जा रहा था कि पुलिस ने उसे मौके से पकड़ लिया. हत्या की मुख्य वजह जानने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगी है.