कानपुर पानी संकट: 10 लाख लोगों को जलकल विभाग नही देगा पानी।

 
पानी

मंगलवार दोपहर को मैकरॉबर्टगंज के पास गंगा बैराज मेन फीडर लाइन में लीकेज हो गया। अचानक हुए लीकेज के से पूरे इलाके में पानी भर गया। पानी का प्रेशर तेज होने से मेनहोल को तोड़ते हुए सड़क के ऊपर पानी आ गया। सड़कें पानी से लबालब हो गई। वहीं, लीकेज होते ही गंगा बैराज प्लांट को आनन-फानन बंद कर दिया।

कई दिनों तक नहीं आएगा पानी
जल निगम के एई अजमल हुसैन ने बताया कि लाइन में लीकेज होने से गंगा बैराज प्लांट को बंद कर दिया गया है। पीडब्लूडी से रोड कटिंग की परमीशन लेने के बाद ही खुदाई की जाएगी। इसमें सात दिन से ज्यादा का वक्त लग सकता है। फिलहाल पानी की सप्लाई को रोका गया है। तुरंत काम शुरू नहीं कर सकते हैं, क्योंकि पीडब्लूडी खुदाई करने पर आपत्ति करता है।

आए दिन फटती है पाइप लाइन

जेएनएनयूआरएम योजना में गंगा बैराज से फूलबाग तक 1600 एमएम की मेन फीडर लाइन बिछाई गई थी। इस लाइन को डालने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। आए दिन इस लाइन में लीकेज होता है, जिससे कानपुर की 10 लाख से ज्यादा की आबादी को पानी सप्लाई नहीं हो पाता है। सर्दियों में भी लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ेगा।

इन प्रमुख एरिया में जलसंकट

गुमटी, माल रोड, फजलगंज, गोविंद नगर, हरबंश मोहाल, कलक्टरगंज, परेड, सिविल लाइंस, जरीबचौकी, दर्शनपुरवा, बांसमंडी, विजय नगर, शास्त्री नगर, सागरपुरी, पांडु नगर सहित अन्य एरिया में पानी की आपूर्ति एक सप्ताह तक बाधित रह सकती है।