कानपुर चकेरी में डिवाइडर पर चढ़कर पलटी बस, आधा दर्जन सवारियां घायल

 
जबसे3

कानपुर में जीटी रोड स्थित काकोरी गांव के पास तेज रफ्तार डग्गामार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई जिससे बस में सवार आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं। घटना से जीटी रोड पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को सीधा करवाकर जाम खुलवाया और घायलों को कांशीराम अस्पताल भेजा।

सोमवार दोपहर को रामादेवी चौराहे से मंधना जाने वाली दो नम्बर डग्गामार बस सवारियों को लेकर मंधना जाने के लिए निकली। तभी जीटी रोड पर काकोरी गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। जिससे बस में सवार कल्याणपुर निवासी सीता देवी, उनकी बेटी शैलजा, रामादेवी निवासी मीरा, लक्ष्मी, सनिगवां कांशीराम कॉलोनी निवासी अनीस समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। राहगीरो की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को बस से निकाला गया।

घटना से जीटी रोड पर जाम भी लग गया। पुलिस ने राहगीरो को मदद से बस को सीधा कराकर करीब 45 मिनट की मशक्कत कर जाम खुलवाया। साथ ही घायलों को कांशीराम अस्पताल भेजा। राहगीरो का कहना है चालक नशे की हालत में था। वही चकेरी थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बस का अगला टायर फटने से हादसा हुआ है। चालक के नशे में होने की बात गलत है। घायलों का उपचार करा दिया गया है।