169 रुपये खर्च कर 48 घंटे में कमा लिए 35 हजार, उन्नाव के बाप बेटे ने रचा खेल

 
कल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव में फ्रॉड की ऐसी कहानी रची गई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. आसीवन थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के रहने वाले अशोक गौतम के बेटे रवी गौतम को खेत में खुदाई के दौरान पीली धातु की मूर्तियां मंगलवार को मिली थी. जंगल में आग की तरह यह खबर फैली और लोगों जुटने लगे.

मौके पर पहुंचकर लोग इसे चमत्कार समझ मूर्तियों की पूजा करने लगे थे और रुपये आदि चढ़ाने शुरू कर दिए थे. 48 गंटे के अंदर 35 हजार रुपये का चढ़ावा भी चढ़ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों के साथ पुरातत्व विभाग को सूचना दी थी. बुधवार को पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू कर दी.

इसके बाद पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया. इसका नाम गोरे लाल था और यह कूरियर का बिजनेस करता था. उसने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त को रवि ने मीशो एप से 169 रुपये की मूर्तियां मंगवायी थी और यह वही मूर्ति है, जिसका पुलिस ने बुधवार को खुलासा करके रवि को रूपये कमाने के ढोंग में गिरफ्तार किया.