केस्को की लापरवाही से आधा दर्जन गौवंश की तड़प-तड़प कर मौत

लटकते नंगे तारों के कारण बरसात में आया करंट
कल्याणपुर के हसनपुर गांव में हुआ हादसा
इलाके में केस्को सबस्टेशन की मिलीभगत से हो रही कटियाबाजी का परिणाम
केस्को कर्मचारियों और प्राईवेट लाइनमैनों की मिलीभगत के कारण कल्याणपुर के हसनपुर गांव व आसपास चल रही भीषण कटियाबाजी ने आधा दर्जन नरीह पशुओं की जान ले ली है। मामला गुरूवार सुबह 6 बजे का है। इलाकाई लोंगों के अनुसार हसनपुर गांव की मनकामेश्वर मंदिर वाली गली निवासी, चट्टेवाले मेवालाल पाल ने सुबह तड़के चरने के लिये अपनी पांच गायों को बाहर छोड़ा।
बताया गया कि दर्जनों फोन काॅल के बावजूद केस्को सबस्टेशन ने बिजली काटने में डेढ़ घंटे का समय लगाया। फिर पार्षद से लेकर पुलिस और नगर निगम तक में सूचना दी गई। केस्को कर्मी खंभे से लटकते जानलेवा तारों को ठीक करने घंटों बाद पहुंचे। इसके बाद ही नगर निगम की गाड़ी आकर मृत गोवंश के शव उठाकर ले जा सकी। इलाकाई लोगों में कटियाबाजों और केस्को अधिकारियों के प्रति भारी आक्रोश है।
थाड़ी ही देर बाद गायें गली के बीचोंबीच स्थित खाली प्लाट के आगे पड़े कूड़े के ढेर के पास पहुंच गईं। यहां पर लगे खंभे से कटियाबाजी के कारण टूटकर लटके नंगे तार जलभराव में डूबे थे। इसी पानी में जाते ही गायों को जोरदार करंट लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांचों गायों ने तड़प-तड़पकर वहीं दम तोड़ दिया। छतों या दरवाजों से ये नजारा देखने वालों की रूह कांप गई। जबतक लोग केस्को सब स्टेशन पर फोन करके बिजली कटवाते, तबतक वहां आई एक आवारा गोवंश भी करंट की चपेट में आ गई। बताया गया कि करंट की चपेट में आने के बावजूद आवारा गोवंश वहां से निकलकर सड़क की ओर गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया।