थाना क्षेत्र में शराबियो ने तोड़ी डॉ० अंबेडकर की प्रतिमा

 
लप

कानपुर देहात जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के नैपलापुर गांव में हुए  भंडारे के दौरान शराबियो ने डॉ० बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।विरोध करने पर शरारती तत्वों ने दलित समाज के लोगो की पिटाई कर दी।इसमें 3 लोग घायल हो गए।लोगो के विरोध के बाद मौके पर अधिकारी पहुंच गए। घटना बुधवार रात की है गुरुवार की सुबह प्रशासन ने नई प्रतिमा लगवा दी।
थाना मंगलपुर के गांव नैपलापुर में बुधवार की रात  को भंडारे का आयोजन चल रहा था उसी समय शराब के नशे में धुत अराजकतत्व गाली गलौज करने लगे। पत्थरबाजी का डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट की।

*दलित समाज में आक्रोश पहुंचे अधिकारी।*
घटना के बाद पुलिस समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे सूचना थाना मंगलपुर पुलिस को दी गई पुलिस के समझाने पर लोग शांत नहीं हुए हुए तत्काल आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे। एसडीएम सिकंदरा डॉ पूनम गौतम भी पहुंच गए उन्होंने आला अफसरों को घटना की जानकारी दी पुलिस अधीक्षक सुनीति ने मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया को भेजा आरोपियों को पकड़ने के लिए कई थानों की फोर्स लगा दी गई।
*दूसरी प्रतिमा लगाने के आश्वासन पर माने।*
एसडीएम ने 48 समाज के लोगों को उसी जगह पर अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया इसके अलावा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही इसके बाद लोग शांत हुए।
*गुरुवार की सुबह लगी नई प्रतिमा,राष्ट्रगान भी हुआ।*
गुरुवार की सुबह अंबेडकर की नई प्रतिमा मंगा कर स्थापित की गई इस दौरान पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगान भी गाया दलित समाज के लोगों ने एसडीएम सिकंदराबाद पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया है डीएम ने बताया कि रात में अराजक तत्वों ने प्रतिमा तोड़ दी थी नई प्रतिमा लगवा दी गई है।
सीओ विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मारपीट में 3 लोग घायल हुए थे उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
*पुलिस को मिली बड़ी सफलता।*
थाना मंगलपुर शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि कल हुई घटना में 4 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है 12 अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हो चुका है जिनको आज जेल भेजा जाएगा और वही क्षेत्र में शांति का माहौल बना है।

कानपुर देहात से अश्वनी शुक्ला की रिपोर्ट।